जौनपुर साहू कल्याण समिति ने "महिला सशक्तिकरण" के रूप में मनाया "रजत जयंती, प्रतिभा सम्मान समारोह"

 "बालिका विकास हेतु शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के गुण भी अनिवार्य"- बबीता साहू (आईपीएस) 

रजत जयंती समारोह में साहू चिंतन पत्रिका का हुआ विमोचन

             जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर के रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार को साहू धर्मशाला सभागार में भव्यता से महिला सशक्तिकरण के रूप में किया गया, जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया तथा इसी मंच से पूर्व में सम्मानित, आज उच्च पदों पर अपनी सेवा दे रहे समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

    साहू कल्याण समिति का रजत जयंती समारोह का मंच समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रही उन महिलाओं को समर्पित रहा, जिससे प्रतिभाशाली शिक्षार्थी प्रेरणा ग्रहण कर सकें। समारोह की मुख्य अतिथि बबीता साहू (आईपीएस) ने कहा कि बालिकाओं के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुण भी अति आवश्यक है,जिस पर सरकार पहल कर अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दे रही है। विशिष्ट अतिथिगण डॉ. नीता साहू (वरिष्ठ चिकित्साधिकारी),डॉ. फूलकली गुप्ता 'पूनम', प्रधानाचार्य तथा सुश्री अर्पिता साहू, पीसीएस (जे) ने बच्चों को जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत एवं अनुशासन हेतु प्रेरित किया और मोबाइल व अन्य गैजेट के दुरुपयोग से बचने की सलाह दी। सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने रजत जयंती वर्ष के प्रतिभा सम्मान समारोह को महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाए जाने पर साहू कल्याण समिति को बहुत-बहुत बधाई दी। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

   इस अवसर पर साहू बाल शिक्षा निकेतन के बच्चों, प्रतिमा साहू तथा जादूगर द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम संयोजक रतन साहू 'भाईजी' तथा अभिमन्यु गुप्ता 'मन्नू' ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद बैंकर एवं चंद्रशेखर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर साहू कल्याण समिति द्वारा संपादित "साहू चिंतन" पत्रिका के चतुर्थ संस्करण का विमोचन अमृतलाल साहू पी.सी.एस., डॉ. डीसी गुप्ता, डॉ. राजकुमार गुप्ता, नीरज जी महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता पूर्व सी.डी.ओ.द्वारा किया गया, जिसके संपादक डॉ. मिशोरी लाल गुप्ता तथा सह संपादक जयप्रकाश गुप्ता हैं। इस अवसर पर सतीश चंद गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ साहू, इंजी. रमेश चंद गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता एडवोकेट, स्वतंत्र साहू, योगेश साहू, नन्हकऊ गुप्ता, जिया राम साहू, नवीनजी प्रधान, घनश्याम साहू, पवन साहू, राजेश गुप्ता पत्रकार, विजय कुमार गुप्ता, गणेश साहू, शिवकुमार साहू, बिंदेश्वरी प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रशांत गुप्ता एडवोकेट, संतोष साहू बच्चा, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।Jaunpur Sahu Samaj Kalyan Samiti Pratibha Samman Samaroh

दिनांक 19-09-2019 19:49:10
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in