मराठा तेली समाज कि महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम का आयोजन

मराठा तेली समाज विकास मंडल का उपक्रम

      अमरावती - स्थानीय मराठा तेली विकास मंडल की ओर से समाज की महिलाओं के लिए संक्रांत पर्व के अवसर पर हल्दी कुमकुम समारोह का आयोजन किया गया था. साथ ही महिलाओं के लिए विविध स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया था. स्थानीय जयभारत मंगलम में यह आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख अतिथि के रुप में शुभांगी शिंदे, राजश्री बोरखडे, मिना गिरमकर, उषा बाखडे प्रमुख रुप से उपस्थित थी. 

Maratha Teli Samaj Mahila haldi kunku programme Amravati     समारोह की शुरुआत समाज के आराध्य दैवत संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पुजन कर किगई.समारोह में भारतीय त्यौहार का संबंध निसर्ग से जोडने के लिए महिलाओं ने संक्रांत के अवसर पर हल्दी कुमकुम समारोह में पर्यावरण पुरक वस्तुएं वान के रुप में भेंट दी और इको फैडली पर्व मनाया. जिसमें समाज की महिलाओं ने प्रतिसाद दिया. उसके पश्चात मनोरंजन के लिए विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें रंगोली स्पर्धा, उखाने स्पर्धा, डिश डेकोरेशन स्पर्धा, चिंग ड्रेस स्पर्धा, एक मिनट शो तथा छोटे बच्चों के लिए बलून गेम्स, थ्रो बॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. समारोह में ली गई विविध स्पर्धाओं में महिलाओं को पुरस्कार भी वितरीत किये गये. जिसमें डिश डेकोरेशन स्पर्धा में स्मिता काले व संध्या शिरभाते, चिंग स्पर्धा में आरती मेहरे व संध्या शिरभाते, युवतियों में नेहा बाखडे, कनिष्का बाखडे, श्रेया बोके उसी प्रकार रंगोली स्पर्धा में निशा अंबुलकर व छोटी बचों की बलून स्पर्धा में आयुषी डिवरे व स्वराज मेहरे तथा थ्रो बॉल स्पर्धा में आयुष कोराट व पार्थ बाकडे विजय रहे. उन्हें मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार दिये गये. समारोह को सफल बनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष चंद्रकांत मेहरे, पल्लवी मेहरे, सिमा लोखंडे, हेमा डवरे, वर्षा बाखडे, प्रतिमा काले, प्रिति क्षिरसागर, लिना बोके, सिमा बाखडे, शालिनी माहुरे, प्रिया तिरथकर, अलका व्यवहारे, शिला मांगलेकर, चतुरताई, लता तिडके, योगीनीकाले, योगीता रायकर, रिना माहुलकर, रुपाली ताकपिरे, आरती मेहरे, प्रतिक्षा खेडकर, प्राजक्ता सरोदे, स्नेहल गिरमकर, धनश्री मेहरे, राधिका मेहरे, श्रेया बोके, नेहा बाखडे, प्रा. स्वप्नील खेडकर ने अथक प्रयास किये.

दिनांक 04-02-2020 20:12:46
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in