विगत 2 वर्षे से मिल रही सफलता की बाद इस वर्ष की अमरावती साहू समाज परिचय सम्मेलन समिति की ओर से अखिल भारतीय साहू समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है | इस सम्मेलन में 2000 से अधिक समाज बंधु शामिल होंगे | यह जानकारी परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक सुनील साहू ने एक पत्र परिषद में दि |
उन्होंने कहा कि साहू समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए रिश्ते मिलने में आसानी हो इस दृष्टि से समाज की ओर से विगत 3 वर्षों से भारतीय स्तर का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है | इस वर्ष करीब 1200 युवक युवतियों ने अपनी नाम दर्ज कराए हैं | अधिकाधिक समाज बंधुओं इसमें शामिल हो इसलिए आयोजन समिति के सभी प्रांतों व जीलों में जाकर समाज बंधुओं से संपर्क किया वह उन्हें इस आयोजन में शामिल होने का आवाहन किया | जिसका अनुकूल परिणाम कि सामने आया है |
देश भर से 1200 युवक युवतियोंने अपना नाम परिचय सम्मेलन की दर्ज कराया है | इस सम्मेलन में बुंदेलखंड मध्य प्रदेश के अनेक जिले उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र के समाज में भी शामिल होंगे | सम्मेलन में महिला समिति की थी महत्वपूर्ण भूमिका रही है | कार्यक्रम में सम्मेलन के उपलक्ष्य में वर-वधु का परिचय देने वाली 200 पुरुषों की मल्टीकलर परिचय पुस्तिका भी प्रकाशित की गई है | जिसका विमोचन की अतिथि के हाथों होगा |
इस अवसर पर मुख्य रुप से सुनील साहू रवि पंचम लाल साहू किशोर के ऊपर आरोप गुप्ता सुरेश बाबू लाल गुप्ता संतोष गुप्ता का इलाज पटेरिया प्रकाश गुप्ता रामजी साहू मनोज साहू अक्षय सरबेरे, महिला समिति के अध्यक्ष ताराबाई गुप्ता के अलावा पूनम गुप्ता प्रमोद गुप्ता प्रीति गुप्ता पुष्पा गुप्ता निर्मला शिमला साहू उषा गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता ममता साहू किरन गुप्ता अलका साहू मित्तल गुप्ता सीमा साहू मीरा साहू रीना साहू साहू रेखा गुप्ता निशा गुप्ता चंद्रकला साहू उषा साहू सीमा साहू नीना गुप्ता कीर्ति गुप्ता रीना पटेरिया वर्षा साहू कविता गुप्ता ममता गुप्ता शीतल पटेरिया सहित अन्य समाज बांधव उपस्थित थे |