राजगढ़ गुना जिला युवा समाज के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है भव्य कार्यक्रम
राजगढ़ जिले और प्रदेश के बाद देशभर की अखिल भारतीय मां कर्मा शक्तिपीठ घुरेल (गिन्दौरहाट) साहू समाज बंधुओं के बीच अपनी विशेष पहचान बनाता जा रहा है । इस प्रवाह को गति देने की दिशा में साहू समाज आराध्य देवी मां कर्मा देवी की 1001 वाचन में शताब्दी समारोह ओपन 24 मार्च 2017 शनिवार को शक्तिपीठ परिसर में बड़े स्तर पर मनाए जा रहा है ।
राजभर गुना जिला युवा समाज के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी प्रह्लाद मोदी गुजरात विशेष अतिथि समाज गुरु माता श्री राम कथा वाचक मानस मंजरी देवी मौजूद रहेंगी । वहीं समारोह की अध्यक्षता साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राम नारायण साहू लखनऊ द्वारा की जाएगी । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद चंदूलाल साहू छत्तीसगढ़ ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ लखन लाल साहू बिलासपुर रामदास तरस वर्धा महाराष्ट्र रामेश्वर तेली असम पारुल साहू विधायक श्रुति प्रकाश राहुल ललितपुर रमेश साहू विदिशा राजा राम साहू उज्जैन लक्ष्मी नारायण साहू इंदौर सुनील साहू अमरावती मुरलीधर मुंबई रमेश साहू इटारसी नरेंद्र साहू राधा साहू शिवनी साहू सत्येंद्र साहू एस पी गुप्ता मुंबई राहुल दिल्ली जगदीश साहू यात्रा गुप्ता लखनऊ निशा गुप्ता उज्जैन का इलाज साहू पीने साहू रमाशंकर तेली लखनऊ आनंद साहू दिल्ली नरेंद्र नेरला इंदौर राजेंद्र साहू जबलपुर जंग साहू इंदौर सीमा साहू द्वारा अमृत लाल साहू सुकन्या आशा साहू भोपाल विकास साहू भोपाल भरत साहू उज्जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र साहू ने बताया कि जयंती महोत्सव में देश भर की कई नामचीन सामाजिक हत्या की भागीदारी करेंगी । जो कर्मा देवी धाम की सूजन उत्थान और विकास को लेकर विचार मंथन करते हुए सामाजिक रूपरेखा तैयार करेंगे । उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर कर्मा देवी धाम पर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है । उन्होंने गुना और राजगढ़ जिले सहित देशभर के दैनिक वर्गीय जाति बंधुओं से अधिक अधिक संख्या में आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।