राठौर गौलानिया कुलदेवी मंदिर जीर्णोद्धार सेवा समिति कार्यकारिणी का किया विस्तार .......
बून्दी की राठौर तेली गौलानिया कुलदेवी मंदिर जीर्णोद्धार सेवा समिति, बून्दी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। समिति के कार्यसंचालक सचिव भंवर लाल राठौड और नवनिर्वाचितअध्यक्ष सौभाग बिहारी राठौर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया कि कोटा के ओ.पी.गौलानिया, यशवंतराय गौलानिया, फूलबिहारी राठौर, बारां के मेघा लाल, उदयपुर के सुख लाल साहू को संरक्षक, कोटा के छीतर लाल को वरिष्ट उपाध्यक्ष तथा कोटा के दीपेन्द्र साहू व देवली के जगदीश साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।
समिति की कार्यकारिणी में गौठड़ा के कैलाश साहू को मंत्री, बून्दी के धनराज राठौर को उपमंत्री, छत्रपुरा के रमेश राठौर को कोषाध्यक्ष, लोकेश राठौर को उपकोषाध्यक्ष, शंभू लाल राठौर को प्रचार मंत्री, रिपेन्द्र गौलानिया कोटा, ललित राठौर बारां, भेरू लाल बंथली, राधेश्याम राठौर भवानीमण्डी तथा राजेन्द्र साहू देवली को संभागीय उपाध्यक्ष तथा कृष्ण कान्त राठौर को मीडिया प्रभारी बनाया गया हैं। वहीं कार्यकारी सदस्यों का दायित्व केसरी लाल, ओमप्रकाश राठौर, हीरा लाल राठौर, दुर्गा लाल राठौर को, युवा वाहिनी का दायित्व मुकेश राठौर को तथा मातृशक्ति का दायित्व भूरी बाई राठौर को सोंपा गया हैं।
समिति के कार्यसंचालक सचिव भंवर लाल राठौड और नवनिर्वाचितअध्यक्ष सौभाग बिहारी राठौर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया कि कोटा के ओ.पी.गौलानिया, यशवंतराय गौलानिया, फूलबिहारी राठौर, बारां के मेघा लाल, उदयपुर के सुख लाल साहू को संरक्षक, कोटा के छीतर लाल को वरिष्ट उपाध्यक्ष तथा कोटा के दीपेन्द्र साहू व देवली के जगदीश साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं।
समिति की कार्यकारिणी में गौठड़ा के कैलाश साहू को मंत्री, बून्दी के धनराज राठौर को उपमंत्री, छत्रपुरा के रमेश राठौर को कोषाध्यक्ष, लोकेश राठौर को उपकोषाध्यक्ष, शंभू लाल राठौर को प्रचार मंत्री, रिपेन्द्र गौलानिया कोटा, ललित राठौर बारां, भेरू लाल बंथली, राधेश्याम राठौर भवानीमण्डी तथा राजेन्द्र साहू देवली को संभागीय उपाध्यक्ष तथा कृष्ण कान्त राठौर को मीडिया प्रभारी बनाया गया हैं। वहीं कार्यकारी सदस्यों का दायित्व केसरी लाल, ओमप्रकाश राठौर, हीरा लाल राठौर, दुर्गा लाल राठौर को, युवा वाहिनी का दायित्व मुकेश राठौर को तथा मातृशक्ति का दायित्व भूरी बाई राठौर को सोंपा गया हैं।