धामनोद । राठौड तेली समाज परमार्थिक ट्रस्ट की बैठक 2 डिसंबर को धार के गंधवानी के बलवारी में आयोजित है । समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय राठौड कसरावद एवं प्रकाश राठौड धामनोद ने बताया कि दो दिसंबर को बलवारी में आयोजित बैठक का उद्देश्य समाज के पिछडे परिवारों के बच्चे को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता एव उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन वव मार्गदर्शन के लिए ट्रस्ट के गठन का जो निर्णय लिया गया है, उसके पंजीयन व कार्य क्षैत्र सम्बंधी आवश्यक बिंदुओ पर भी चर्चा की जायेगी ।