प्रतेक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल दवारा सप्तम राष्ट्रीय साहू समाज युवक - युवती परिचय सम्मलेन 7 जनवरी - 2014 को रविन्द्र भवन भोपाल मैं आयोजित किया जा रहा है.
इस अवसर पर सप्तम उड़ान स्मारिका का प्रकाशन भी किया जायेगा जिसमे युवक - युवतियो के बायोडाटा फ़ोटो के साथ एवं विज्ञापन को प्रकाशित किये जायेगे. आप सभीसमाज बंधुओ से अनुरोध है कि अपने अपने पुत्र - पुत्रिओं के बायोडाटा एवं प्रतिस्ठानों के विज्ञापन 10-12-2014 तक अपने क्षेत्र के जिला अध्यक्ष के पास जमा कर दे जिससे स्मारिका मैं वे यथास्थान प्रकाशित हो जायेगे.
युवक - युवती के परिचय के साथ- साथ पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा. सम्मलेन के सभी कार्यक्रमो मैं आप सभी समाज बंधू सदार आमंत्रित है. आपकी गरिमामय उपस्थिति एवं सहभागिता से पूर्व कि तरह इस वर्ष भी सम्मेलन सफल होगा हम ऐसी आशा करते है. एवं आप सभी स्वजातीय बंधुओ से निवेदन है कि कार्यक्रम मैं सहयोग प्रदान कर समाज के विकास मैं आपना योगदान दे.
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade