भीलवाड़ा श्री घाणावार तेली समाज आयोजित तुलसी विवाह एव प्रथम सामुदायिक विवाह कि नियोजन के लिए सांवरिया सेठ मंदिर ( खोर दरवाजा ) जावेद मैं एक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में तेली समाज के सभी कार्यकर्ता बड़ी भारी संख्या में उपस्थित थे । सभी ने एकजुट होकर प्रथम सामुदायिक विवाह यशस्वी करने का निश्चय किया । इस सामुदायिक विवाह का नियोजन अच्छी तरह से हो इसीलिए एक कार्यकारिणी गठित करने का फैसला लिया गया और उसके बाद एक कार्यकारिणी गठित की गई । जिसमें अध्यक्ष राजेश डगवार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर बाथरा, उपाध्यक्ष राजमल बाथार, सचिव सुरेश बाथार, कोषाध्यक्ष रामेश्वर बाथार, उपाध्यक्ष राजमल बाथार, सचिव विनोद बाथार, उप कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पंचोली, प्रधानमंत्री देवी लाल बाथार, प्रचार प्रमुख गुणवंत बांथार इत्यादि को नियुक्त किया गया । सभी ने प्रथम सामुदायिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न करने की संकल्प लिया ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade