आनंद खेड़ा में युवा तेली महासभा गुजरात की ओर से 7 जनवरी को तेली समाज स्नेह मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया था । मुख्य अतिथि के रुप में एन..टी. राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तैलिक महासभा उपस्थित थे । उन्होंने मिलन समारोह में अपने उद्बोधन भाषण से साहू समाज को नई दिशा दी ।
तेली साहू समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी और युवक युवतियों का सम्मान किया गया । समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए तेली साहू समाज ने रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था । इसी समय साहू तेली समाज की मोबाइल डायरेक्टरी का की विमोचन किया गया ।
इस मौके पर गुजरात तेली समाज संरक्षक गणेश भाई मोदी और अध्यक्ष अंबालाल जरवाल ने तेली समाज को मार्गदर्शन किया ।