छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की वार्षिक बैठक रातू रांची मालश्रृंग टोंगरी आयोजित की गई थी । सभा के अध्यक्ष के रूप में कामेश्वर महतो को मनोनीत किया गया था । उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज का विकास नहीं होगा हम सब आगे नहीं बढ़ेंगे इसीलिए तेली समाज का गांव से लेकर शहर तक विकास हो ।
उन्होंने कहा कि 2011 में हुई जनगणना में तेली जाति को ओबीसी में सरकार द्वारा गन्ना कराई गई है उसमें रांची गुमला लोहरदगा तथा सिमडेगा जिलों में पिछड़ी जाति को शुन्य दिखाया गया है । यह जनगणना तेली समाज के लिए अन्यायपूर्ण है । सरकार इस गड़बड़ी को ठीक कर छोटानागपुर के तेली समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई । उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो तेली समाज आंदोलन के लिए विवाश हो जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेश महतो ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपील की समाज अपनी एकजुट होकर काम करें बैठक में केंद्रीय महामंत्री हरिश्चंद्र कश्यप, कोषाध्यक्ष कैलाश महतो, सचिव राजकिशोर गंझू , जिलाध्यक्ष शिवनारायण सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने तेली समाज को संबोधित किया ।
इस बैठक में मालश्रृंग तेली समाज के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया । जिसमें अध्यक्ष कैप्टन मोहन साहू, उपाध्यक्ष फुलेश्वर राम, सचिव गणेश महतो, उपसचिव रामवचन राम, कोषाध्यक्ष दिनेश महतो को मनोनीत किया गया । इस सभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर समाज द्वारा सम्मानित किया गया । इस बैठक में समाज के स्त्री पुरुषों ने बड़ी भारी संख्या में भाग लिया ।