गुमला जिला - झारखंड में तेली समाज काफी बड़ी संख्या में है और झारखंड का सबसे बड़ा त्यौहार करमा महोत्सव है । इस त्यौहार को पूरे झारखंड की जनता बड़े ही हर्षोल्लास से मनाती है । यह त्यौहार छत्तीसगढ़ की पहचान है जो सनातन काल से जुड़ा हुआ है । यह त्यौहार प्रकृति पूजक व उसका रक्षक है । इस महोत्सव में महिलाएं और पुरुष एक रंग में सब कुछ भूल कर नाचते-गाते और ढोल बजाते हैं और प्रकृति के साथ जुड़ जाते हैं ।
छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला समिति ने हर साल की तरह इस साल भी करमा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । इसमें तेली समाज की स्त्री पुरुषों ने नृत्य प्रस्तुत किया ।