नरसिंहपुर करेली- मघ्यप्रदेष साहु समाज के युवक युवती परिचयसम्मेलन की तिथी में परिवर्तन म.प्र. साहु समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भोपालके रविन्द् भवन, पालीटेक्निक चैराहे पर दिनांक 10/1/2016 को आयोजित होना था, लेकिन किन्हीं कारणवष यह कार्यक्रम दिनांक 12/1/2016 दिन मंगलवाल को आयोजित होगा । जिसमें विवाह योग्य युवक एवं युवतियों से संबंधित पत्रिका उड़ान का नौवाॅ प्रकाषन किया जावेगा।
अतः आप सभी स्वजातीय बंधुओं से आग्रह हैं कि अपने विवाह योग्य पुत्र एवं पुत्रियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर अपने जिला प्रतिनिधि के पास दिनांक 30/11/2015 तक अनिवार्य रूप से जमा करें। उक्त जानकारी साहु समाज के जिलाध्यक्ष श्री मोहनलाल साहु द्वारा विज्ञप्ति मे दी गई है।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade