गोला रोड साहू धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने उठाई मांग
रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित साहू धर्मशाला में बुधवार को तेली समाज के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहू के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया । इसका विधिवत उद्घाटन अरुण साहू ने दीप जलाकर किया । रामगढ़ साहू तेली समाज के सदस्य बडी संख्या थैं ।
स्वागत से पूर्व व समाज के पदाधिकारी ने उन का गर्मजोशी के साथ फूलों का गुच्छ देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया । स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए अरुण साहू ने कहा कि झारखंड में तेली समाज को आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए । झारखंड में पिछड़ों को हर हाल में 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए । समाज इन सभी मांगों को लेकर गांव गांव में पद यात्रा कर रहा है । किसानों ने कहा कि आगामी 30 दिसंबर को साहू समाज अपनी मांगों के समर्थन में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी । स्वागत के दौरान उन्होंने समाज के लोगों से कुरीतियों को मिटाने का आवाहन किया । समारोह के दौरान सामाजिक उत्थान के लिए कमेटी का गठन किया । स्वागत करने वालों में मुख्य रुप से समाज के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, शिव शंकर शाह, शशि भूषण कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, विजय साहू, राजेंद्र साव, भूषण प्रसाद, दीनदयाल प्रसाद, मेघनाद साहा, सहित कई लोग शामिल थे