दिनांक 7 दिसंबर 2017 को के पी कॉलेज ग्राउंड इलाहाबाद उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय तैलिक राठौर महासभा के तत्वाधान में 51 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती जशोदाबेन मोदी माननीय प्रधानमंत्री (श्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी )वरिष्ठ समाज सेविका( ऊंझा गुजरात ) साहू एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रिका प्रसाद साहू ,श्री राम लखन गुप्ता संस्थापक संरक्षक (अपर जिला मजिस्ट्रेट )डॉ. अनीता साहू पैथोलॉजिस्ट बेली हॉस्पिटल संरक्षक साहू एकता मंच, श्रीमती सुप्रभा रानी साहू संरक्षक साहू एकता मंच ,श्री गिरजा शंकर गुप्ता मंत्री साहू एकता मंच, श्री शंकर लाल साहू महासचिव साहू एकता मंच, डॉ. नरेंद्र साहू मंत्री साहू एकता मंच, श्री मानिक चंद्र गुप्ता एडवोकेट कानूनी सलाहकार ,श्री छेदी लाल साहू पत्रकार मीडिया प्रभारी, श्री राजबहादुर साहू मीडिया प्रभारी, एवं मध्यप्रदेश के सीधी सिंगरौली जिला से अखिल भारतीय तैलिक राठौर महासभा से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नंद कुमार साहू वरिष्ठ अध्यापक, श्री सीताराम साहू (LIC अभिकर्ता )एवं डॉक्टर पति राज साहू सभी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवयुगल जोड़ों को सम्मेलन में आशीर्वचन दिए । यह इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का साहू एकता मंच रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित सर्व समाज का नवा निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह है जिसमें विशाल जनसमूह एकत्रित हुआ यहां लाखों की तादाद में साहू समाज द्वारा चढ़ बढ़कर हिस्सा लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्री यशोदा बेन मोदी के आगमन से लेकर विदाई तक लोगों का फोटो खींचने मोबाइल का कैमरा किसी का बंद नहीं हुआ कोई सेल्फी लेते नजर आया तो कोई फोटो खींचते वह वीडियो बनाते नजर आए , आज यशोदा बेन मोदी वा उनके भतीजे प्रकाश मोदी इलाहाबाद रेस्ट हाउस रुक कर सुबह गंगा स्नान के बाद अपने गृह ग्राम को वापस रवानगी लेंगे ।