छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के मुख्य संरक्षक डॉक्टर टी साहू समेत लोहरदगा जिला इकाई के अधिकारियों ने तिलेश्वर साहू के पुत्र अरुण साहू के झारखंड प्रदेश तेली समाज अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है । डॉक्टर साहू ने बताया कि युवा नेतृत्व समाज को नई दिशा दे पाने में सक्षम है ।
नया नेतृत्व तेली समाज को झारखंड में नई ऊर्जा देकर सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने के काम करेगा । छोटा नागपुर के सभी 5 जिलों में जो संगठन है उसका पूरा समर्थन अरुण साहू को मिलेगा । सामाजिक एकता और झारखंड में तेली समाज के युवाओं की समुचित हक अधिकार मिले इसके लिए सुबह में नए सिरे से आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी ।
उन्होंने कहा कि लोहरदगा गुमला सिमडेगा और रांची जिले में पिछड़ी जाति को झारखंड बनने के बाद से ही आरक्षण नहीं मिल रहा है । उन्होंने मुख्यमंत्री से भी इन जिलों की ओबीसी युवक युवतियों को समुचित अधिकार दिलाने के लिए पहल करने की मांग की । बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष कृष्णा साहू मनोज साहू बलराम अजय कमलेश जगजीवन दीपक भारत शिवदयाल दिनेश भुवनेश्वर भागवत लिपि सुधार योगेश्वर संजय संजू साहू के अलावा महिला अध्यक्षा शीला देवी मीणा मंजू अनीता सविता देवी आदि शामिल है ।