मंदसौर साहू तेली समाज - मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के गाँव एलची में (खाखी मगरा) स्थित हनुमान मंदिर में साहू तेली समाज के छात्रों ने बीती बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28/01/2017 को विद्या की देवी, वीणा वादिनी माँ सरस्वती की पुजा अर्चना व आराधना कर सरस्वती जन्मोत्सव मनाया जिसमे समाज के सभी युवा साथियों, व छात्रों ने अहम योगदान देकर अहम भुमिका निभाई! जिसमे उपस्थित सभी तेली समाज के युवा साथि, समाजसेवी कपिल जी साहू (मंदसौर), जीवन जी साहू, चेतन जी दशौरा, राहुल दशौरा, नागेश्वर दशौरा, राहुल साहू, हेमंत साहू, संदीप दशौरा, नवीन साहू, संजय साहू, रवि साहू, अंकुर साहू, मनिष साहू, एवं दिनेश साहू आदि युवा साथी उपस्थित रहे! और विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना की।