एर्नाकुलम वनिका वैश्य - केरला में तेली समाज को वनिका vaniyar, vanika, chettiar, vaishya, variar, vanika, ganika, nagarthar, vaniyam इत्यादि नामों से भी जाना जाता है । केरला में वनिका वैश्य संगम की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसकी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा डॉक्टर ममता साहू को बनाया गया था । डॉ ममता साहू ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूरे देश में साहू तेली समाज की सभी उप जातियों के लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है । उन्होंने एक खेद व्यक्त किया कि केरला में कम संख्या में लोग जुड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि तैलिक महासभा का मुख्य उद्देश्य केरला में समाज संगठन को मजबूत करना और महिला प्रतिनिधि दिलाना है ।