जुलवानिया नगर में गुरुवार को साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भावना साहू पहुंचूंगी । इस दौरान मकर संक्रांति महोत्सव के तहत नवनिर्मित साहू समाज मांगलिक भवन में कार्यक्रम में शामिल होंगे । यहां मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा । जिला अध्यक्ष शोभा साहू ने बताया कि मां कर्मा कृष्ण मंदिर निर्माण के लिए मातृशक्ति सम्मेलन किया जा रहा । इस दौरान हल्दी कुमकुम लगाकर अनुदान योजना शुरू की जाएगी । महिला इस आयोजन में शामिल होगी । कार्यक्रम में जिला तैलिक समाज के अध्यक्ष छोटे लाल साहू, कविता साहू, नीलम साहू, उमा साहू, पिंकी साहू, नीलू साहू सहित बालसमुंद, ओझर, , रूई, केली, सेंगावां, गगोलवाडी, रेलवा की महिलाएं शामिल होंगे ।