मध्य प्रदेश - बहुत साल पहले अपनी रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र के कई तेली समाज के परिवार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात और कई हिंदी भाषिक पट्टी में चले गए । लेकिन अपनी माटी से कटने के बावजूद भी उन्होंने अपनी मूल राज्य महाराष्ट्र की यादें हमेशा ही अपने दिल में सजाए रखें । आज भी इन विभिन्न राज्यों में तेली समाज की यह लोग महाराष्ट्रीयन तेली समाज के नाम से भी जाने जाते हैं । मध्य प्रदेश के छिंदवाडा पांढुर्णा में तेली समाज का बहुत बड़ा संगठन है इसका नाम संताजी युवा मंच छिंदवाडा पांढुर्णा मध्य प्रदेश है इसकी हर सप्ताह मीटिंग बुलाई जाती है जहां समाज के विभिन्न विषयों पर समाज की युवा वर्ग के द्वारा चर्चा की जाती है । ऐसी ही एक मीटिंग 26 जनवरी 2017 को बुलाई गई थी । इसमें गणतंत्र दिवस की महानता के ऊपर युवाओं ने अपनी भाषण दिए । और महाराष्ट्रीयन तेली समाज की प्रगति के लिए क्या करना चाहिए इसके ऊपर विचार किया ।