मध्य प्रदेश - अखिल भारतीय पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली युवक-युवती परिचय सम्मेलन परिचय सम्मेलन इंदौर में संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात और भारत के कई राज्यों से पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली समाज के लोग बड़ी संख्या में इंदौर में पधारे हुए थे । इस राठौर तेली परिचय सम्मेलन में पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली समाज के युवक युवतियों ने बड़ी भारी संख्या में भाग लिया । आए हुए सभी अतिथियों ने पदमवंशीय मारवाडी राठौर तेली समाज इंदौर के इस उपक्रम की बड़ी सराहना की ।