छत्तीसगढ़ नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में 14 जनवरी 2018 को "साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह" पं. देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित है । इस अवसर पर साहू समाज की वैवाहिक स्मारिका मिलन 2018 का विमोचन भी किया जाएगा । स्मारिका में प्रकाशन हेतु विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय प्रविष्टियां, विज्ञापन एवं प्रतिभा सम्मान हेतु 2017 में 10वीं,12वीं व महाविद्यालयीन परीक्षा, IIT/PSC/SSC सहित समकक्ष परीक्षाओं में चयनित, राष्ट्रीय / राज्य / जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले समाज के बिलासपुर जिले के प्रतिभावानो की सत्यापित प्रमाण पत्र 05 जनवरी 2018 तक समाज के पदाधिकारियों के पास जमा कर सकते हैं ।
मुख्य अतिथि माननीय लखनलाल साहू जी, सांसद बिलासपुर, अध्यक्षता माननीय विपिन साहू जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, अति विशिष्ट अतिथि माननीय तोखन साहू जी, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, माननीय मोतीलाल साहू जी कार्य अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, माननीय चुन्नीलाल साहू जी विधायक अकलतरा, विशिष्ट अतिथि माननीय थानेश्वर साहू जी, कार्याध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, माननीय संतोष साहू जी का अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, माननीय कांशीराम साहू जी विधानसभा प्रभारी कोटा, माननीय सत्य प्रकाश साहू जी संयोजक युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ, माननीय रामलाल साहू जी संरक्षक जिला साहू संघ बिलासपुर, माननीय दो राम साहू जी संरक्षक जिला साहू संघ बिलासपुर, माननीय मुकेश साहू जी संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन अन्य सामाजिक पदाधिकारियों एवं गरिमामय अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न होगा सभी साहू समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पधारे ऐसी विनंती मनोज साहू सचिव प्रमोद साहू कार्याध्यक्ष भगवती प्रसाद साहू शिक्षक विनोद साहू अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी नगर बिलासपुर छत्तीसगढ़ की ओर से की गई है