साहू समाज धमतरी आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह एवं मां कर्मा जयंती महोत्सव दिनांक 13 मार्च 2018 मंगलवार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी को आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में सभी समाज की वर वधु अपना पंजीयन कराकर विवाह कर सकते हैं ताकि विवाह पर पड़ने वाला आती वह से बचा जा सके ।
13 मार्च 2018 मंगलवार सुबह 10:00 बजे से बिलाई माता मंदिर से सदर बाजार होते हुए पुरानी मंडी परिसर रायपुर तक कलश यात्रा यह बारात शोभायात्रा का कार्यक्रम होगा । आदर्श विवाह यह वह सभा का आयोजन मंडी प्रांगण में होगा होगा । इस कार्यक्रम का आयोजन किस प्रकार होगा विवाह 10 मई 12 मार्च सुबह 10:00 बजे से आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री एवं साहू भवन पारा धमतरी , कलश शोभायात्रा 13 मार्च सुबह 10:00 बजे से, आदर्श विवाह अतिथि स्वागत उद्बोधन 13 मार्च दोपहर 1:00 बजे से । कार्यक्रम के आयोजकों ने यह अनुरोध किया है कि वर-वधु का पंजीयन दिनांक 28 फरवरी तक जिला साहू संघ धमतरी तहसील साहू समाज धमतरी के जिला तहसील क्षेत्र ग्रामीण पदाधिकारियों के पास किया जाए । इस कार्यक्रम के संयोजक होनी निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ।