झारखंड प्रदेश तेली समाज द्वारा आयोजित तेली जत्रा एवं सामूहिक विवाह समारोह में झारखंड सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास जी झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सीपीसी विधायक नवीन जायसवाल गंगोत्री कुजूर डॉ जीतू चरण राम इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे । झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास पनीर मैदान में तेली समाज द्वारा आयोजित तेली समाज जतरा और सामूहिक विवाह समारोह में साहू तेली समाज के लोगों को संबोधित किया । झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास गुप्ता ने नव विवाहित दंपत्तियों को शुभ आशीर्वाद दिया और आयोजकों को इस पवित्र काम के लिए धन्यवाद दिया ।
रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार बजट में सामूहिक विवाह में शादी करने वाले दंपत्तियों को आर्थिक मदद करेगी जो ₹30000 होगी । इसके लिए झारखंड सरकार की बजट में प्रावधान किया है । इसके साथ जो संगठन इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम करेंगे उन संगठनों को भी आर्थिक मदद देने का प्रावधान बजट में किया है यह शादियों से लाखों करोड़ों रुपए की बचत होती है ।
मुख्यमंत्री रघुवर दास गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि जीवन में राजनीति ही सब कुछ नहीं होती । इस जीवन में सबसे बड़ी ताकत है समाज की ताकत । जो व्यक्ति समाज के साथ मिल जाता है वही व्यक्ति महान बनता है । लेकिन समाज की इस शक्ति को किसी भी गलत इरादे के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । बेटा और बेटी में कभी भी फर्क ना करें क्योंकि बेटी पढ़-लिखकर जाएगी तो एक घर का नहीं तो दो घर का भला होगा । वह दूसरे घर में जाकर दूसरे घर के संस्कार बदलेगी । उन्होंने साहू तेली समाज से अपील की कि वह पहले पढ़ाई फिर विदाई इस मंत्र को अपना ले । अपना देश हो या दुनिया भर का कोई भी देश हो अब किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है यह नारी शक्ति आगे चल के राष्ट्र शक्ति बनेगी ।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह भी कहा कि समाज को आरक्षण का लाभ किस तरह से मिले इस प्रयास में सरकार हमेशा काम कर रही है । उन्होंने कहा कि वह यहां मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं तो समाज के एक सदस्य के रुप में पधारे हैं समाज को इसी तरह अच्छे काम हमेशा करते रहना चाहिए । मुख्यमंत्री रघुवर दास तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका पुत्र उनकी जिम्मेदारी भली-भांति निभा रहा है । देश की युवा शक्ति ही इस भारतवर्ष में बदलाव लाएगी । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अरुण साहू के युवा नेतृत्व में तेली समाज झारखंड देश के विकास में एक अहम भूमिका निभाएगा ।
झारखंड प्रदेश तेली समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कई कार्यकर्ता नेता बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया । तेली जत्रा और दिल्ली सामूहिक विवाह कार्यक्रम का अध्यक्ष था तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने किया । उनके साथ बलराम साहू, जय किशन साहू, उदासन नाग सहित झारखंड प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल थे । इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री सी.पी.सिंह,हटिया विधायक नवीन जायसवाल जी,मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर जी, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम जी,श्री मूलचन्द साहु जी उपाध्यक्ष झरखण्ड प्रदेश तेली समाज,मुनेश्वर साहु जी भाजपा प्रदेश मंत्री,हम सबों की अभिभावक साबी देवी जी झामुमो प्रदेश सचिव,मिसेज एशिया रिंकू भकत जी,किशोर साहु उपाध्यक्ष झरखण्ड प्रदेश तेली समाज,शालिनी गुप्ता जी,राजेन्द्र प्रसाद जी,प्रकाश साहु जी प्रधान महासचिव झरखण्ड प्रदेश तेली समाज, उमेश रंजन साहु, दिलीप साहु जी, राजकिशोर साहु जी,सहित समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित हुए।