साहू तेली समाज सेवा समिति वापी के गुजरात द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन, चतुर्थ वार्षिक समारोह 2018, एव प्रथम सामूहिक विवाह समारोह 2018 का आयोजन किया गया है । यह समारोह भोले बाबा आश्रम, आनंद नगर, वापी गुजरात में सोमवार दिनांक 22 फरवरी 2018 को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा । इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार रहेगी सर्वप्रथम माननीय अतिथियों के कर कमलों द्वारा 3:30 बजे दीपप्रज्वलन होगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 3:45 पर हो ही । अतिथि सम्मान 4:30 बजे से होगा । युवक-युवती परिचय सम्मेलन 5:00 बजे से होगा तो अतिथि उद्बोधन 5:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक होगा । वह 7:30 बजे होगी तो बारात आगमन का समय 8:00 बजे होगा । भोजन समारोह का आयोजन 8:00 से लेकर होगा । जयमाला और सामूहिक विवाह 8:30 बजे से शुरुआत होगा ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश चंद्र साहू ( राहुल जी) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली, श्री उमेश नंदलाल साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विवाह समिति अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा नागपुर, गुजरात के गणमान्य गौरव माननीय कनु भाई देसाई विधायक पारडी, विशेष अतिथि मदन हजारीलाल गुप्ता राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मुंबई, श्री चंद्रिका प्रसाद साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच इलाहाबाद, श्रीमती कंचन गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यू महिला प्रकोष्ठ बिहार, साध्वी राधे नंदन जी समाज गौरव नागपुर, श्री किशोर साहू राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा भोपाल, श्री मुरारी हजारीलाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू युवक संगठन, मुंबई, श्री रामललित गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासभा अंकलेश्वर, श्री त्रिवेणी प्रसाद साहू राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय साहू युवा संघटना सिंगरौली, श्री हरभजन साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू युवा संघटना उत्तर प्रदेश, श्री लाल जी गुप्ता फिल्म निर्माता मुंबई, श्री रामनाथ साहू इंजीनियर झांसी, अतिथि गण राकेश गुप्ता, अध्यक्ष मदर इंडिया फाउंडेशन मुंबई, श्री हरिओम साहू संयोजक सर्व वैश्य सामूहिक विवाह समारोह इलाहाबाद , श्रीप्रकाश मोदी भरुच एडवोकेट, कमलेश मोदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू युवा संगठन अंकलेश्वर, श्री नरेंद्र सिंह नारेलाजी, संपादक साहू दर्पण, श्री बाल चंद्र गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू युवक संघटना, मुंबई, श्री दीनदयाल साहू जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय तेली साहू युवा संघटना, मऊरानीपुर, जय नारायण गुप्ता विवाह मंत्री साहू समाज सेवा मंडल, मुंबई राम चंद्र साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्य, श्री बृजेश गुप्ता संयोजक युवा साहू समाज संघ उल्लास नगर, श्री सुजीत गुप्ता युवा अध्यक्ष गुप्ता तेली समाज भिवंडी, श्री गुरु प्रसाद गुप्ता अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू संगठन, मुंब, संतोष गुप्ता अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा, नंदलाल गुप्ता, अध्यक्ष साहू तेली समाज चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत, श्री नारायण साहू अध्यक्ष साहू तेली विकास ट्रस्ट गुजरात सूरत, श्री नारायण साहू अध्यक्ष साहू तेली विकास ट्रस्ट, सूरत, श्री राजेश गुप्ता अध्यक्ष साहू तेली समाज, श्री मनोज जी गुप्ता महामंत्री नवसारी साहू तेली समाज सेवा समिति ,
निवेदक साहू तेली समाज सेवा समिति वापी, संजय असम गुप्ता छीरी वापी, विजय यश गुप्ता छीरी वापी, मुन्ना गुप्ता गुंजन वापी, अर्जुन गुप्ता डूंगरा वापी, तहसीलदार गुप्ता नामधा वापी, सुभाष गुप्ता गुंजन वापी, बच्चे लाल गुप्ता गुंजन, विष्णु गुप्ता गुंजन वापी, अजय गुप्ता वापी, हरि गुप्ता गुंजन, मानिक चंद गुप्ता उदवाडा, विनोद गुप्ता जलाराम नगर वापी, संतोष गुप्ता जयश्री वापी, अमरनाथ गुप्ता उदवाडा, स्वामीनाथ गुप्ता सिलवासा, इत्यादि तथा कार्यक्रम संयोजक गंगा सागर गुप्ता, राजीव गुप्ता, विवाह समिति अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता, संयोजक हीरालाल गुप्ता, महामंत्री तहसीलदार गुप्ता, अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी साहू तेली समाज सेवा समिति वापी द्वारे साहू तेली समाज के सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है ।