राजस्थान झालावाड़ श्री राठौर तेलियान धर्मशाला एवं समाज विकास समिति भवानीमंडी के तत्वधान में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 29 अप्रैल 2018 रविवार को कृषि उपज मंडी समिति परिसर पचपहाड़ रोड भवानी मंडी जिला झालावाड़ में आयोजित किया जा रहा है । इसमें सत्य है भागवत कथा सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश स्थापना अतिथि आगमन सगाई समारोह स्वागत समारोह और विदाई समारोह इत्यादि प्रमुख कार्यक्रम होंगे । सभी राठौर तेलियान समाज को यह अपील की जा रही है कि वह सब परिवार पधारकर विवाह सम्मेलन को सफल बनाएं ऐसा आवाहन समस्त राठौड़ तीलियां समाज भवानी मंडी झालावाड़ की ओर से किया गया है ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade