धमतरी जिला एवं तहसील साहू संघ की बैठक शनिवार को बांसपारा स्थित छात्रावास भवन में हुई, जिसमें सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा। जयंती को लेकर रूपरेखा बनाई गई। इसके अलावा संगठन की मजबूती के लिए भी जोर दिया गया ।
जिलाध्यक्ष दयाराम साहू ने कहा कि साहू समाज में सामाजिक क्रांति आ गई है। यह समाज अपने रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की कुलदेवी भक्त कर्मा माता के अशीर्वाद से यह समाज निरंतर प्रगति कर रहा है। चितरंजन साहू, मालिकराम साहू ने कहा कि समाज में सभी व्यक्ति समान है। सामाजिक एकजुटता से ही संगठन की मजबूती को बल मिलता है। उन्होंने भक्त कर्मा माता जयंती और 13 मार्च को होने वाले सामूहिक आदर्श विवाह को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई। बैठक में विजय साहू, अवनेन्द्र साहू, गोपाल साहू, डिपेन्द्र साहू, तरूण साहू, घनाराम साहू, पन्नालाल साहू, किशोर साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, मधुलाल साहू, एआर गजपाल आदि मौजूद थे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade