जिला साहू संघ बिलासपुर के तत्वधान में साहू समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन स्मारिका संजोग 2018 का विमोचन वरिष्ठ एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं की सम्मान समारोह का आयोजन 18 फरवरी 2018 को किया गया है । इस कार्यक्रम में प्रथम 17:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगा जिसकी मुख्य अतिथि माननीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी प्रथम मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ संस्थापक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ रहेंगे । इस सत्र की अध्यक्षता माननीय बृजेश साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ बिलासपुर होंगे । अति विशिष्ट अतिथि माननीय हनुमंत साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ होंगे । विशिष्ट अतिथि के तौर पर माननीय वाणी पूर्व महापौर बिलासपुर, आनंद साहू जी पूर्व महामंत्री प्रदेश साहू संघ, बलदाऊ साहू जी, अध्यक्ष जिला साहू संघ मुंगेली, महेश साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ रायगढ़, रेवाराम साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ बलौदाबाजार, यस आर साहू जी विशेष आमंत्रित जिला साहू संघ बिलासपुर, डॉक्टर जी डी साहू जी विशेष आमंत्रित जिला साहू संघ बिलासपुर, अमृत लाल साहू जी विशेष आमंत्रित जिला साहू संघ बिलासपुर, राम लाल साहू जी, संरक्षक जिला साहू संघ बिलासपुर इत्यादि होंगे ।
द्वितीय सत्र 2:00 बजे से होगा जिस के मुख्य अतिथि माननीय धरमलाल कौशिक जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ होंगे । अध्यक्षता माननीय चुन्नीलाल साहू जी विधायक अकलतरा, तो अति विशिष्ट अतिथि माननीय राजू सिंह क्षत्री जी सांसद सचिव छत्तीसगढ़ शासन, माननीय शैलेश पांडे जी पूर्व कुलसचिव सी वी रमन विश्वविद्यालय होंगे । विशिष्ट अतिथि अनिल राठौड़ जी अध्यक्ष सरपंच संघ बिल्हा, माननीय कांशीराम साहू जी विशेष आमंत्रित जिला साहू संघ बिलासपुर, माननीय राम साहू जी सुरक्षित जिला साहू संघ बिलासपुर इत्यादि । की रूपरेखा आदर्श विवाह, युवती परिचय सम्मेलन, स्मारिका पत्रिका संजोग 2018 का विमोचन मुख्य अतिथियों के द्वारा, साहू समाज के वरिष्इो का का सम्मान जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है । समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । इस कार्यक्रम का स्थान विविकानंद दीक्षित भवन लाल बहादुर शास्त्री स्कूल बिलासपुर छत्तीसगढ़ रहेगा । इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर अपने समाज को आगे बढ़ाएं ।