मध्यप्रदेश - अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर होने वाले जिला रायसेन साहू समाज के अजीवन स्थाई दान दाताओं के विशेष सहयोग से होने वाले विशाल रायसेन जिला साहू समाज का 34वा निःशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन 18 अप्रैल 2015 को नगर मंडीदीप में आयोजन होने जा रहा है। जिसमें ममा मध्य प्रदेश के सभी जिलों से सहू समाज के लोग प्रति वर्ष लाभ होते हैं और लेंगे। जिसकी स्वीकृति नगर सहू समाज समिती मंडादप को गत दिवस जिल्ला साह समाज समिति रायसेन की एक विशेष बैठक का आयोजन मंडीदीप नगर में किया गया। जिस बैठक में प्रमुख एजेंडा रहा रायसेन जिला साहू समाज समिति का 34व निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन जिसको लेकर नगर मॅडोदीप साहू समाज द्वारा जिता वसेन समिति के अध्यक्ष के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर जिल्ला अध्यक्ष ने समिती से क्लिार विमर्श किए और जिस पर सभी जिला समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने मत होकर सहमति जताई और एक न्यार मंडीप साहू समाज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला। अध्यक्ष रामकुमार साहू ने की बैठक में साहू समाज के निम्मेदार वरिष्ट पदाधिकारी में मुख्य अतिधि मध्यप्रदेश तैलिक सा सभा के प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय ताराचंद साहू मध्यप्रदेश तैल्कि साडू सभा के विवाह प्रको प्रभारी शिवदयाल सिमरैया मध्यप्रदेश तैतिक साहू सभा के सचिव हिलेरा साद् प्रदेश उपाध्यक्ष परोत्तम सहू कार्यवाहक अध्यक्ष केशराम साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेठ रामचरण साहू गैरज तहसील अध्यक्ष भसंत सा सुल्तानपुर तहसीन अध्यक्ष महेश साहू बरेली तहसील अध्यक्ष प्रेमनारायण साद् बेगमगंज तहसील अध्यक्ष दामोदर प्रसाद साहू प्रभारी अमृत ज्ञान साहू गाडी तहसील अध्यक्ष राखनलाल साह जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र साहू विष्णु साहू नर्मदा प्रशाद साहू जनगणना प्रभारी फतेहद साहू दिमीनारायण साह सुतानगंज हिद् राज सह हीरालाल साहू मनोज साहू अशोक साहू रामसिंह सहूि महिला जिला अध्यक्ष गायत्री नारिया जिला उपाध्यक्ष रेखा साहू रमाकांत साहू कामता प्रसाद साहू जवाहर लाल साह जगदीश प्रसाद साहू फूलचंद साहू पथराई सहित जिले के कई गणमान्य पदाधिकारी समाज बंधु मौजूद थे। जिना समिति द्वारा इस वर्ष का निःशुल्क सामूहिक हो विवाह सम्मेलन नगर मंडीदीप में करने का निर्णय लिया गया इसके पम्मत मंडीदीप सम्मेलन समिति की घोषणा की गई, जिसमें स्थानीय मंडीदीप की सर्वसम्मति से कुंदन लाल सहू को सम्मेलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया। ।