समाज के लोगों को आगे ले जाने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान कनैड में हिमाचल हिंदू तेली सुधार सभा ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसमें हिंदू तेली समाज की 400 विभूतियों को इस समाज के लोगो को आगे ले जाने के लिए कि गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया ।
समारोह में जिला कुल्लू व मंडी से निर्वाचित सदस्य, जिला परिषद बीडीसी, पंचायत प्रतिनिधी, महिला एवं युवक मंडलो ने भाग लिया। सम्मान समारोह में तेली समाज के राष्अ्रीय महासचिव रजनीश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि बेली राम कौंडल ने मुख्यतिथि शिकरत की। इस मैके पर सभा के प्रदेशाध्यक्ष निक्का राम चौधरी विशेष तौर से मौजूद रहे । समारोह में सम्मानित होने वाले में संगत युवक मंडल हाट के सदस्यों में संजय, मंगत राम, ब्यास युवक मंडल हज्ञट से चेत राम, नेहूर युवक मंडल झीडी से सुंदर लाल, परस राम, जय राम, शिव युवक मंडल झीडी से धनी राम, कृषि युवक मंडल होरला से प्यारे लाल, बुद्ध राम, विशाल युवक मंडल कलैहली से आत्माराम, झाबे राम, चेतराम, लक्ष्मी युवक मंडल कलैलहल से बबलू राम, लच्क्ष्मी युवक मंडल हाट से रामचंद्र चौबे राम, सुधार समिती कटोली से सुख लाल, चेत राम,, कर्म चंद, भारत युवक मंडल कटोली से श्याम लाल, राजीव युवक मंडल नगवाई से परस राम कृष्ण चंद समेत अनेक अन्य लोग शामिल रहे ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade