शहडोल साहू समाज ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पपौंध में मां कर्मा जयंती पखवाड़े का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करते हुए सुबह शोभा यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा का समापन निपनिया मोड़ पर हुआ। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं | पुरुष शामिल हुए। । शोभा यात्रा समापन के बाद सांस्कतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ आर पी साह प्राचार्य डाइट उमरिया, अध्यक्षता बालमोक प्रसाद साहू जिला अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि दुर्गा साहू जिला अध्यक्ष सिंगरौली, राममिलन साहू संरक्षक, द्वारिका राठौर जिला उपाध्यक्ष, भूषण साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, राम बिहारी तिवारी ,संजय शुक्ला एवं गंगा प्रसाद मिश्र की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम मां कम जी की महाआरती हुई जिसके बाद अतिथियों का स्वागत माला बैच व तिलक बंधन से किया गया। स्वागत भाषण मंगल साहू अध्यक्ष पपँध ने दिया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित पितृहीन. बालक एवं बालिका ग्राम टिहको के राजेश साहू १३ वर्ष, सविता साहू १२ वर्ष, गुड़िया साहू को ११ सो रुपए की आर्थिक सहायता समाज के द्वारा प्रदान किया गया। स्थानीय बालिकाओं द्वारा सांस्तिक कार्यक्रम एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं गीत के माध्यम से चार चांद लगा दिए। द्वारिका राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपने परिवार को एक नई दिशा देना है। हम सब को कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का सहयोग करते रहना है। राम बिहारी तिवारी |ने कहा कि साहू समाज की यह अनूठी | पहल है जिसमें बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। दुर्गा प्रसाद साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि जो पढ़ा है। वही बड़ा है यदि समाज शिक्षित हो जाएगा। तो किसी भी स्तर में हम पीछे नहीं होंगे और समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
मुख्य अतिथि डॉ आर पी साहू ने माता कर्मा जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो तपस्या मां कमां ने की है उसी के प्रणाम स्वरूप आज हम सब एकत्रित होकर ऊंचाइयों को छू रहे हैं। अपने समाज में शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना हैं कोई भी शिक्षा के बिना विकास नहीं कर सकता जब तक हम सामाजिक कुरीतियों को दूर नहीं करेंगे तो विकास से पीछे होंगे। बाल्मीक प्रसाद साहू ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम काबिले तारीफ है इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। बेटी है तो कल है। बेटी हैं तो समाज है इस बात को ध्यान में रखते हुए हम सब को १ सूत्री योजना । बनानी होगी। समाज में जो व्याप्त कुरीतियां तिलक, दहेज प्रथा, बाल विवाह को समाप्त करना होगा एवं आज के इस महंगाई के दौर में खर्चीली शादियों को कम करते हुए सामूहिक विवाह पर जोर देना है जिससे किसी भी प्रकार की हमारे समाज में समस्या ना हो । कार्यक्रम में डॉ आर पी साह को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष बाल्मीक प्रसाद साहू, राममिलन साहू संरक्षक, छोटे लाल साहू एवं बाबूलाल साहू जिला अनूपपुर को भी शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। संचालन अनिल साहू प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी साहू समाज शहडोल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आकाश साहू, संतोष साहू, रामनिवास साहू, मथुरा प्रसाद, रामनिवास, बाबूलाल, रामानंद, जागेश्वर, राम प्रमोद, उमेश, अशोक, शिवनाथ, दुलारे भागवत, रामगोपाल, प्रेमलाल, रामसहाय, काशीप्रसाद, संतोष, दशरथ, राजू, अशोक, विजय, विवेक, विनोद, मनोज, दयाराम, राजेश, हीरालाल, सुदर्शन, हीरालाल श्रीमती अरुणा, श्रीमती रोशनी, भोला, धर्मपाल, ठाकुरराम, रामबहादुर, रामगोपाल, राम दुलारे, भागवत एवं अन्य वंधुओं का सहयोग रहा। अंत में सामूहिक प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।