ग्वालियर साहू समाज माँ कर्मा देवी जयंती उत्सव शुक्रवार दिनांक 24 मार्च 2017 को सायं 5 बजेसे साहू समाज मंदिर, नाका चन्द्रवदनी, लश्कर, ग्वालियर में आयोजित किया गया है । युवा साहू समाज समिती ग्वालियर संभाग एवं साहू समाज चन्द्रवदनी इकाई के संयुक्त तत्वाधान में माँ कर्मा देवी जयंती उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । माँ कर्मादेवी की आरती प्रसादी एवं प्रीतिभोज सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री राकेश जैन जी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी । साहू समाज के बन्धुओं से यह आपिल की गई है की माँ कर्मादेवी की जयनती के सुअवसर पर अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर सहपरिवार अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करके साहु समाज की शक्तीका परिचय दे । संभागिय अध्यक्ष नन्दकिशोर साहू, लश्कर इकाई अध्यक्ष राकेश साहू, युवा साहू समाज समिती ग्वालियर संभाग, साहू समाज नाका चनद्रवदनी, लश्कर की औरसे यह निवेदन किया गया है ।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade