भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड द्वारा महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्ति स्वच्छ भारत अभियान हेतु तथा साहू राठौर समाज के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक उत्थान के लिए तृतीय प्रदेश स्वाभिमान सम्मेलन रविवार दिनांक 11 फरवरी 2018 को प्रातः 10:00 बजे श्री दुर्गा पूजा मैदान ट्रजिक थाने के पीछे रुद्रपुर में आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष माननीय श्री राम नारायण साहू जी पूर्व सांसद तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा होंगे । मुख्य अतिथि गण श्यामजाजू जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्वक उत्तराखंड प्रभारी भाजपा, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड, श्री अजय भट्टी जी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड, श्री अरविंद पांडे जी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार, वनराज पासी जी, पूर्व सांसद नैनीताल, राजकुमार ठुकराल जी, विधायक रूद्र पुर, राजेश शुक्ला जी विधायक किच्छा, राजकुमारी गिरी जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, शिव अरोरा जी, जिला अध्यक्ष भाजपा उ. सिं. नगर, सोनी जी मेरठ नगर निगम रुद्रपुर, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे ।
अति विशिष्ट अतिथि गण माननीय सुषमा साहू जी सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार, माननीय रामदास तडस जी सांसद महाराष्ट्र, माननीय लखनलाल साहू जी सांसद छत्तीसगढ़, माननीय संगम लाल गुप्ता जी विधायक उत्तर प्रदेश, माननीय पारुल साहू जी विधायक मध्यप्रदेश, माननीय नूतन राठौर फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, माननीय रजनी साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका कासगंज उत्तर प्रदेश, माननीय विजय कुमार डिप्टी मेयर उत्तर दिल्ली, माननीय देवेंद्र सिंह राठौर जी जिला अध्यक्ष भाजपा बरेली, माननीय श्री राहुल जी राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा इत्यादि मौजूद रहेंगे ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता गण की तौर पर माननीय संजय जी प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा उत्तराखंड, मान उत्तर वैश्य फेडरेशन, माननीय मंगल सिंह राठौर जी, माननीय कुलदीप कुमार जी जिला प्रभारी भाजपा उधम सिंह नगर, तो मंच संचालन माननीय प्रकाश साहू जी प्रदेश महामंत्री भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड करेंगे । इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर साहू राठौर समाज का यह कार्यक्रम सफल बनाएं ऐसा निवेदन भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड, भारतीय तैलिक साहू राठौर युवा एवं महिला महासभा उत्तराखंड, गायत्री परिवार, रुद्रपुर लघु उद्योग व्यापार मंडल इत्यादि संगठनों ने किया है ।