गोड्डा जिला झारखंड - गांधी मैदान, गोड्डा जिला झारखंड, में 25 फरवरी 2018 को तेली समाज की अधिकार रैली । इस रैली में तेली समाज के लोग मुख्य मांगे रखेंगे जैसे कि तेली जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिले । 1932 ई. के. आधार पर स्थानीय नीति लागू किया जाए । जनसंख्या के आधार पर तेली जाति को राजनीति में हिस्सेदारी दी जाए । तेली आधारित सभी चीजों में कोटा आरक्षित किया जाए । mp, mla मुखिया स्कूल-कॉलेज नौकरीपेशा में सीटें आरक्षित की जाएं । सरकारी अर्ध सरकारी एवं निजी कंपनियों में भी हमारी जाति को आरक्षण मिले । गोड्डा जिला को सामान्य जिला से हटाकर आरक्षित जिला कराए जाएं । देश एवं राज्यों की सभी पार्टियों में तेली जाति को अब सिर्फ वोट बैंक समझने की गलती न करें राजनीति में भी भागीदारी देने का काम करें ।
इस गोड्डा जिला तेली अधिकार महारैली में मुख्य अतिथि के तौर पर गिरजा शंकर साहू महाराष्ट्र और विशिष्ट अतिथि श्रीमती यशोदा बेन मोदी धर्मपत्नी श्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे । तो आती थी चंदूलाल साहू सांसद छत्तीसगढ़, श्री लालचंद साहू सांसद राज्यसभा, श्रीमती रमशीला साहू मंत्री छत्तीसगढ़, श्रीमती सुषमा साहू सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली, श्रीमती ममता साहू महिला आयोग छत्तीसगढ़, श्री राम नारायण साहू पूर्व सांसद, श्रीमती लीला साहू राष्ट्रीय अध्यक्षा तेली साहू समाज, श्री बाबूलाल राठौर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजस्थान , श्री बी के साहू राष्ट्रीय महासचिव TV महासंघ, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे । साहू तेली समाज के सभी बंधु-बांधवों को नम्र निवेदन किया गया है कि वह इस महारैली में पधारकर अपने समाज का गौरव बढ़ाएं ।