राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के द्वारा साहू समाज ललितपुर की युवक-युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाग करने वाले साहू समाज के युवक-युवतियों का सम्मान हुआ। राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रजनी साहू और महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेशराम साहू मड़ावरा ने मां भक्त शिरोमणि कर्माबाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विशिष्ठ अतिथियों उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों के प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभा सम्मान समारोह से की गई। इसमें शासकीय सेवा में कार्यरत और चिकित्सा, पत्रकारिता, व्यापार व समाजसेवा के क्षेत्र में प्रतिभा रखने वाले समाज के युवक-युवतियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस वर्ष की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका प्रोत्साहन किया गया। इसी क्रम में समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे काशीराम बाबा ने कहा कि जिले में समाज की ओर से साहू परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान यह कार्यक्रम एक अनूठी पहल है।
डॉ. रामगोपाल ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश का विकास युवाओं के बिना अधूरा है। कार्यक्रम में बाहर से पधारे अतिथियों में बनारस से उत्तर प्रदेश प्रमुख मुकेश साहू, टीकमगढ़ से आए मध्य प्रदेश प्रमुख अखिलेश साहू व राहुल साहू प्रदेश अध्यक्ष भोपाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दुर्गेश साहू महासमुंद छत्तीसगढ़, संजय साह बंदेलखंड प्रमुख ज्ञानदीप मंडल बांका विहार, राष्ट्रीय संयोजक बृजेश साहू झांसी, कवि संतोष साहू जालौन समेत समस्त मंचासीन पदाधिकारियों का महासमिति की ओर से शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन बुंदेलखंड अध्यक्ष ध्रुव साहू व जिला प्रभारी कृष्णगोपाल व राहुल साहू खिरिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार, बृजेश, रामकिशोर, राहुल, मनोज, सुदामा, हरगोविंद, शीलचंद, सुनील आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।