सरैया (मुजफ्फरपुर), संस : प्रखंड के भटौलिया में तैलिक मह्मसभा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर निगम के मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि तैलिक समाज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है। जिले में अच्छी आबादी के बावजूद राजनीतिक भागीदारी नहीं हैं। जिले में एक विधायक व प्रदेश में एक सासंद तक नहीं हैं। तैलिक समाज़ अब चुप नहीं रहने वाला अधिकार को लेकर समाज एकजुट ज़ेगा। जिलाध्यक्ष शिवशंकर साहू ने कह्म कि संगठन समाज के लोकं के उत्थान के लिए भी हर प्रयास करेगा। चाहे स्वरोजगार के क्षेत्र में हो या फिर अव्वल आने वाले समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति देने का मामला हो। पूर्व अध्यक्ष जगनाथ गुप्ता ने कह्म कि समाज दहेज़मुक्त समाज़ बनाने के लिए बुवा परिचयं समारोह आयोजित करेगा। सम्मलेन में समाज की गरीब विधवाओं की लड़कियों की सामूहिक शादी कराने, छात्रावास निर्माण, कार्यालय के साथ प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता शिवशंकर साहू व संचालन जवाहरलाल साहू ने किया। सभा को भूपाल भारती, चंद्रिका साह, मनीषा