साहू समाज ब्यावर द्वारा साहू समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने और साहू समाज के युवाओं की एकता को मजबूत करने के लिए आज साहू वाटिका, में समाज के वरिष्ठ सदस्यो के सानिध्य में एक बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से साहू समाज के युवाओं की साहू सेना का गठन का निर्णय लिया गया । इस मे अध्यक्ष पद पर मुकेश मेहरानीया, उपाध्यक्ष पद पर दो महावीर गहलोत एवं रवि मेहरानिया, महामंत्री पद पर दो कान्हा अण्डेरिया, एवं राज गहलोत ओर कोषाध्यक्ष पद पर सागर साहू को नियुक्त किया गया ।