रांची : राजधानी में पहली बार ऐसे जतरा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तेली समाज के 21 जोड़ियों का सामूहिक विवाह कराया जायेगा। उक्त बातें आज शहजानन्द चौक स्थित स्वागतम बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक के दौरान तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने कही । बैठक में 28 जनवरी को हरमू मैदान में आयोजित तेली जतरा सह सामूहिक विवाह से संबंधित कई बातें रखी और बताया कि उक्त जतरा में 21 जोड़ियों की शादी करायी जायेगी । मौके पर श्री साहू ने सभी जोड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका स्वागत किया। बैठक में 28 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में पूरा सहयोग देने व अनुशासन बरकरार रखने की सलाह भी दी गयी। कहा कि तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। बैठक का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मनमोहन साहू ने किया। इस मौके पर छत्रधारी साहु लेख राज राम सतीश साहू भोला साहू, संदीप साहू को निर्देश दिया गया है कि जतरा में विवाह मंडप पर अनुशासन बनाये रखने में अपना योगदान दें। आज की बैठक में प्रदेश कमिटी के केन्द्रीय मुख्य संरक्षक डॉ टी साहू प्रधान महासचिव, प्रकाश साहु केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उदासन नाग लक्ष्मी साहू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade