समस्त तेली समाज के आराध्य देव श्री आत्माराम जी बा साहेब का दिनांक 18 मार्च 2018 रविवार को तिलक नगर भीलवाड़ा के, श्रीमान ज्ञान चंद जी मान्द्रिया, श्री मान प्यार जी मान्द्रिया परिवार द्वारा अपने निवास स्थान पर श्री आत्माराम सत्संग कीर्तन का जो कार्यक्रम, इतना शानदार, इतना जानदार ,इतना यादगार रखा जिसके लिए ,, समस्त तेली साहू समाज भीलवाड़ा की ओर से ,अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान की ओर से ,अखिल भारतीय तेली युवा महासभा राजस्थान की ओर से ,राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा सहित सभी संस्थाओं महासभा, क्लब, कमेटियों, समितियों की ओर से मान्द्रिया परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली भीलवाड़ा के तरफसे दि गई.
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade