संतकबीरनगर साहू समाज : नाथनगर के भिटिनी शिवमंदिर पर रविवार को साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। यहां समस्याओं पर विचार करके संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया । कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बस्ती जिलाध्यक्ष बालकिशन साहू ने कहा कि मजबूत संगठन से समस्याओं का समाधान तथा सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान संभव है । उन्होंने कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए हम सबको एकजुट होने की आवश्यकता है । हमारा समाज किसी समाज के कम नहीं है, हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा तभी समाज के लिए कुछ कर पाएंगे। साहू समाज के लिए जहां भी कोई बात आएगी तो सबसे पहले हम कदम से कदम मिलाकर आपके साथ खड़े होने का कार्य करेंगे । अपने सम्मान के साथ कभी समझौता नही किया जाएगा, उसका मुहतोड़ जवाब देंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योतिषी प्रसाद साहू ने कहा कि समाज के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता आया हूं जहां भी जो जिम्मेदारी मिलती है उसका भरपूर निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हैं । समाज के किसी भी भाई पर जब भी कोई संकट आएगा तो उसके लिए सबसे पहले आने का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि मैं तो हमेशा साहू समाज के लिए लड़ाई लड़ता आया हूँ मेरी आदत है अपने हक के लिए लड़ना । अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि प्रत्येक माह बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में समस्याओं के निराकरण पर चर्चा किया जाएगा । जिला कोषाध्यक्ष लालजी साहू ने कहा कि आज हमारा एक ऐसा समाज जो हर किसी के मदद के लिए आगे ख़ड़ा होता है चाहे धर्म की बात चाहे किसी के सहयोग की। संचालन दिलीप गुप्ता ने किया । इस मौके पर बकौली के प्रधान राजेंद्र गुप्ता, रंजीत साहू, अनिल साहू, योगेंद्र साहू, रामसनेही, रामदरश गुप्ता, कमलेश साहू, रामखेलावन, राजकिशोर साहू, विजय साहू आदि मौजूद रहे ।