म. प्र. साहू समाज का ग्यारहवां युवक - युवती परिचय सम्मेलन, २२ अप्रैल 2018 को "रविंद्र भवन" भोपाल में l माध्यप्रदेश साहू समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भगवानदास जी साहू की अध्यक्षता में साहू समाज धर्मशाला गंज बासोदा में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया l
म. प्र. साहू समाज का ग्यारहवां युवक - युवती परिचय सम्मेलन दिनांक २२ अप्रैल 2018 दिन रविवार को पौलिटैकनिक चौराहा के पास स्थित "रविंद्र भवन" भोपाल में आयोजित किया जाएगा I पिछले १० वर्षों से लगातार सम्मेलनों में अभी तक लगभग १५००० युवक - युवतियों द्वारा परिचय दिया जा चुका है l इस वर्ष भी अभी तक विभिन्न क्षेत्रों से 1200 युवक - युवतियों के बायो डाटा प्राप्त हो चुके हैं l वायो डाटा एवं विज्ञापन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 25 /3/2018 है I आयोजित सम्मेलन में "उड़ान " पत्रिका के ११वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा l
युवक - युवती का परिचय कार्यक्रम प्रातः १० बजे से प्रारंभ हो कर शाम ५ बजे तक सतत् जारी रखा जायेगा l
चूंकि सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु माध्यप्रदेश के कई शहरों एवं अन्य प्रदेशों से सम्मिलित होते हैं अतः उनके ठहरने एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था संघ द्वारा की जावेगी I प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में स्वजातीय बंधुओं से भाग लेने की अपील म. प्र. साहू समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भगवानदास जी साहू, महा सचिव प्रो. श्री टी. आर. साहू, म. प्र कार्य कारणी सदस्य श्री जी. एल. साहू, श्री सीताराम जी साहू,डॉ. काशीराम जी साहू, श्री काशीराम जी साहू उदयपुर नगर साहू समाज समिति अध्यक्ष श्री राजमल जी साहू, युवा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील साहू आदि ने की है l