जिला साहू संघ कोरिया में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि माननीय मोतीलाल साहू जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा ने सामाजिक बंधुओं को संगठित रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय शांतनु साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष छ.ग.प्रदेश साहू संघ ने समाज में शिक्षा का दीप जलाने पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय कृपाराम साहू जी पूर्व मंत्री म.प्र.शासन, माननीय लक्ष्मी गुप्ता जी ने सामाजिक विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश साहू जी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छ.ग. प्रदेश साहू संघ ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि युवा साथी वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए अपनी ऊर्जा को समाज हित में लगाते हुए समाज का विकास करें। व मानव सेवा हेतु कार्य करने पर जोर दिया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मान.रामु साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तिफरा , मान. रामविशाल साहू जी , माननीय मार्तण्ड साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ सूरजपुर, माननीय दिनेश साहू जी , माननीय जगदीश साहू जी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ सरगुजा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जिले के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मान. रामबरन साहू जी व उनके पदाधिकारियों मान राजेश साहू जी ,मान. सुभाष साहू जी, मान. मधुसूदन साहू जी , मान ईश्वर साहू जी, मान भेखु साहू जी, माननीय जवाहर साहू जी, माननीय घनश्याम साहू जी, मान संदीप साहू जी को समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाया ।