वैश्य ( तैलिक ) तेली युवक युवती परिचय सम्मेलन एव सामूहिक विवाह रायपुर छत्तीसगढ़
साहू समाज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी हुए शामिल
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के भाई बोले समाज एक रहे तो कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेली समाज की 50 लाख लोग हैं । हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है । हमें कोई भी राजनीतिक दल नजरअंदाज नहीं कर । उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं अकेली हूं । समाज व्यक्ति को दशा और दिशा देता है । समाज से विचार बदलते हैं भाव बदलते हैं । श्री मोदी वैश्य साहू समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम पर बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि तेली समाज का बेटा हिंदुस्तान की सल्तनत के सिरोधार्य पद पर बैठा है । महान चंद्रगुप्त मोर्य जी तेली समाज के थे । दानवीर भामाशाह ने समाज के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दीया । हमारा समाज संगठित समाज है । हमें कोई चीज मांगने की आवश्यकता नहीं है । मुख्यमंत्री स्वयं हमारे दरवाजे पर आकर हमें देंगे । उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को आश्वासित किया कि समाज के अधिकांश लोगों के दिन में कमल खिलाता है । यदि मैं समाज को लेकर चलेंगे तो चौथी बार उनकी सरकार बनी तो है ।
मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन ने कहा उनकी सभी योजनाओं में सामूहिक विवाह के लिए कन्यादान योजना उन्हें सबसे अधिक प्रिय है । वह अपनी एक बेटी के साथ प्रदेश के 74000 बेटियों को कन्यादान कर चुके हैं । ऐसे कार्यक्रमों से सम्मान बढ़ता है । उन्होंने आज पूरे विश्व में केवल भारत ऐसा देश है जहां ऐसी परंपरा और संस्कार मिलते हैं । बाकी देशों में पता नहीं रहता कि पिता का है माता का है । कब शादी हुई कब तलक हुआ । उन्होंने समाज की मांग के अनुरूप समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख देने की घोषणा की ।
कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों ने नए वर-वधू को आशीर्वाद । इसके पहले क्षेत्रीय सांसद रमेश बैस ने भी सभा को संबोधित किया । अतिथियों ने समाज की पुस्तक का विमोचन किया । मंच पर विधायक श्रीचंद सुंदरानी, नगर निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, वैश्य साहू समाज के संयोजक अशोक साहू, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा नई दिल्ली के उमेश साहू, राष्ट्रीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू व प्रकाश सेट सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे