लोहरदगा । जिले के सेन्हा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सिटीयो में सोमवार को तेली खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किशोर साहु की अवक्षता में किया गया। इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपुसुदन साहु ने कहा कि जिन्दगी केवल मौत का इंतजार नहीं है, एक बड़े लक्ष्य के साथ जिन्दगी को जीना हम सब को मकसद होना चाहिए। उन्होंने समान में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के दिशा में संकल्पीत होकर कार्य करने की बात कही सथ ही आपसी ईयां देष भेद भाव को दूर कर घरेलू झगड़ो को खत्म कर अपनी तकलीफों को दूर करने तथा बच्चों को बढ़िया माहौल व वेहतर शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किशोर साहू ने कहा कि समाज में एकता लाने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए बेटीयों की शिक्षा पर जागरूक होने की जरूरत है । कार्यक्रम संयोजक व जिला युवा महासचिव रवि सहु ने कहा कि सठीयो गांव कई मायने में बेहतर कार्यों के लिए जाना जाता है। वर्षों से सीठीय का नाम बदलकर सिखियो करने की मांग उठती रही है। आज भी हम इस मांग को पूरा करने की उम्मीद सरकार से करते हैं, पुर्व जिलाध्यक्ष शिवदयाल साहु ने कहा कि यह तेल खिचड़ी कार्यक्रम सेठीयो गांव से शुरू हुआ और सभी गांव के लिए यह कार्यक्रम प्रेरणा का रूप ले है, प्रधान महासचिव मनोज सहू ने कहा कि समाज हर दृष्टि से जगरूक हो चला है समाज की गतिविधि लगातर जारी है। महासचिव बलराम साहू ने कहा कि तली समाज को आराध्य माता कम को जयंती जिला में मार्च में मनई जायगी।
घरों में तालाबंदी कर तेली खिचड़ी में पहुंचे समाज के लोग सिठीयो गांव में आयोजित केली खिचड़ी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समाज के लोगों ने काफी पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। समाज के प्रत्येक परिवार के लोगों को कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया गया था। इस क्रम में सोमवार को सिठीयो गांव के तेली समाज के लोग अपने अपने घरों में ताला बन्द कर शामिल हुए तथा दोपहर का चुला किसी भी तेली समाज के घर नहीं जला।
बच्चों ने जमकर की मस्ती तेली खिचड़ी कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया । विशेष कर जलेवी रेस व चोरा रेस तथा 100 मोटर दोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर मस्त किया। साथ हो इस मेके पर कई अन्य मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया।
तेली खिचड़ी कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कृष्णा साहू, पूर्व जिलाध्वक्ष प्रो शिवदयाल सहू, प्रधान महासचिव मनोज़ साह, महासचिव बलराम साहू, मीडिया प्रभारी दिलीप साह, नगर अध्यक्ष भुनेश्वर नावक, भागवत साहू, हरिनाथ साहू, बालेश्वर साहू, आशा देवा, सरिता देवी, कैलाश देवी सरोज देश, संगीता देवी, सरोज देवी, दीपांजलि देवो, सहदेव साहु, विष्णु साहू, बलराम साहू, हरिनन्दन साहू, गोदन साहू, रमेश सा किशोर सहू, प्रणात् साहू, गीतेन सहु, रामेश्वर साहू, सीताराम साहू, रूपेश साहू, सितम साहू, तन्मय साहू विकास साहू, सूरज साहू, सहित बड़ी संख्या में तेली समाज के लोग शामिल हुए।