झाबुआ श्री पदमवंशीय राठौर मेवाड़ा तेली समाज की विशेष बैठक श्री पदमवंशीय राठौर मेवाड़ा तेली समाज की धर्मशाला में संपन्न हुई । इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी । बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील रहने के लिए सदस्यों ने चर्चा की तथा नई कार्यकारिणी के गठन के लिए अपनी आम राय भी व्यक्ति की । इस बैठक में समाज के कोषाध्यक्ष का कैलाश हेमराज राठौड़ के द्वारा जमा खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से सभी सदस्यों ने मंजूर किया । इस बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से तय किया कि अब निर्वाचित अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी का समय पूरा हो चुका है इसलिए पदक समझा जा तथा समाज सुचारू रूप संचालन के लिए एक वैकल्पिक रूप से एक नई समिति का गठन किया जाए जो समाज के सभी सामूहिक उत्तरदायित्व एवं समाज के सभी कार्यों को समाज भावना के साथ संचालित कर सके इस प्रस्ताव को सभी सर्वानुमति से मान्य किया गया । श्री पदमा वंशीय राठौर मेवाड़ा तेली समाज का बैंक अकाउंट अलग से खुलवाए जाकर सभी भुगतान चेक के द्वारा करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । इसके लिए समाज के सदस्यों ने एकमत होकर पांच सदस्यों की समिति गठित की जिसमें महेश रणछोड़लाल राठौर, दिनेश राधुजी राठौर, राजकमल मांगीलाल राठौर, जितेन्द्र रमेशचंद्र राठौर एवं कैलाश हेमराज राठौर इत्यादि होंगे । इसमें तीन सदस्यों के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित बैंक खाते का संचालित करने का निर्णय सभी सदस्यों ने एकमत से लिया । यह नई समिति तब तक काम करेगी जब तक विधिवत निर्वाचित नहीं कमेटी का निर्माण नहीं होता । इस बैठक में रणछोडलाल राठौर, रमेशचन्द्र राठौर के अलावा मांगीलाल राठौर, जगदीश राठौर, शंकरलाल राठौर, मोहनलाल राठौर, सागरमल राठौर, मगनलाल राठौर, शांतिलाल राठौर,कीर्तिष राठौर, प्रकाश राठौर, बाबुलाल राठौर, विशाल राठौर, महेश राठौर, संतोष राठौर, राजेन्द्र राठौर, देवेन्द्र राठौर, कमलेश राठौर, कालुराम राठौर, रोहित राठौर, रामनाथ राठौर, प्रवीण राठौर, सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade