एक अक्टूम्बर 2017, रविवार को उदयपुर ब्रह्मपोल स्थित कचेलिया तेली समाज वाटिका में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह । उदयपुर के कमल गेस्ट हाउस में क्षत्रिय कचेलिया तेली समाज शिक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें सर्वसहमति से आगामी दिनांक 01 अक्टूम्बर 2017 को उदयपुर ब्रह्मपोल स्थित कचेलिया तेली समाज वाटिका में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।
कार्यक्रम की जानकारी/नियम/शर्ते
1).आवेदन फॉर्म दिनांक 15 अगस्त 2017 को कृष्ण जन्माष्ठमी पर देलवाडा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से सभी शिक्षा समिति उपाध्यक्षो को दिए जाएंगे जिनसे आप उनसे प्राप्त कर सकेंगे।
2).आवेदन फॉर्म भरकर दिनांक 15 सितंबर 2017 तक विद्यार्थी की मार्कशीट सहित पदाधिकारियो को जमा करवाना होगा।
3).कक्षा 5 से 8 तके के वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने अपने रेगुलर विषय मे से किन्ही 3 विषयो में A ग्रेड प्राप्त की है वे आवेदन कर सकते है।
4).कक्षा 9 से स्नातक/स्नाकोत्तर के सभी विद्यार्थी जिनके 60% से ज़्यादा अंक आये है वे आवेदन कर सकते है।
5).इस बार 15 सितंबर तक ही आवेदन स्वीकार्य होंगे उसके बाद कोई गुंजाइश नही है।
6).कार्यक्रम स्थल *कचेलिया तेली समाज वाटिका, ब्रह्मपोल उदयपुर है*
7).कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी शिक्षा समिति की ही होगी।
8).कार्यक्रम में बोली लगाने की प्रक्रिया चालू है भामाशाह को कार्यक्रम के दिन विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।
9).विशेष तौर से याद रखे सिर्फ उन्हीं प्रतिभाओ को उपहार दिया जायेगा जो कार्यक्रम के दिन उपस्थित होंगे।
10).सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले प्रतिभावान बच्चों को अपना नाम कार्यक्रम से पहले किसी सादे कागज पर लिखकर पदाधिकारियो का बताना होगा। कार्यक्रम के दिन ही अनुमति नही दी जायेगी।
11).कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्रिका छपेगी जिसमे सभी भामाशाहो का विचरण होगा।
12).यह दूसरा स्टेज कार्यक्रम है जिसमे 4000 से ज़्यादा समाजजन/मेहमानों के आने की उम्मीद है।
13)कार्यक्रम 01 अक्टूम्बर को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर सांय 04 बजे तक चलेगा।
14).कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे।
15).कार्यक्रम में सभी समाजबंधु सादर आमंत्रित है भोजन व्यवस्था समारोह स्थल पर ही है।