सीहोर । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी साहू समाज के द्वारा मंगलवार दिनांक 13 मार्च 2018 को साहू समाज के द्वारा माँ कर्मा जयंती के अवसर पर स्थानीय स्वामीनारायण मंदिर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम माँ कर्मा देवी के चित्र के समक्ष विधिवत पूजन अर्चना व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सीताराम यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका की लोकप्रिय अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह अरोरा, साहू समाज महिला मण्डल प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति भावना साहू के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज जनों के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान शॉल श्रीफल व पुष्पगुच्छ से किया गया। साहू समाज अध्यक्ष जितेन्द्र साहू के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया।
श्री अरोरा जी द्वारा इन समाज सेवियों का किया सम्मान साहू समाज के द्वारा समाज हित में कार्य करने वाले वरिष्ठजन जुगल किशोर साहू, रामबदन साहू, श्रीमति चन्द्रकला देवी साहू, श्रीमति कस्तुरी देवी साहू, कुमारी पुष्पलता साहू सहित अनेक समाजसेवियों का प्रशस्ति पत्र व शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन साहू समाज की महिलाओं व बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें चेयर रेस, फेन्सी ड्रेस, वेलून फुलाव, डांस प्रतियोगिता आदि अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सामूहिक स्नेहभोज का आयोजन भी रखा गया।
इस अवसर पर जसपाल सिंह अरोरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि माँ कर्मा देवी साहू समाज की अराध्य देवी हैं और सर्व साहू समाज विगत हजारों वर्षों से अंकित चली आ रही इतिहास के पन्नों पर उनकी पावन गाथा एवं उनसे सम्बंधित लोकगीत किवंदतिया और अख्यान इस बात के प्रमाण है कि माँ कर्मा देवी को काल्पनिक पात्र नहीं है। यह बहुत ही गर्व की बात है कि साहू समाज के द्वारा माँ कर्मा देवी प्रतिवर्ष ऐसे सांस्कृति आयोजन किये जाते है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से सभी के मन में अपने-अपने धर्म की प्रति आस्था जुड़ी रहती है और सांस्कृति आयोजन करने से विलुप्त होते जा रहे प्राचीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से युवा वर्ग को प्रेरणा मिलती है।
श्रीमति अमीता अरोरा ने कहा कि साहू समाज की अराध्य माँ कर्मा देवी का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी नगर में हुआ था। माँ कर्मा देवी की आस्था भगवान श्री कृष्ण पर दृढ़तर होती चली गई। साहू समाज हजारों वर्षों से माँ कर्मादेवी की जयंति मनाते चले आ रहे हैं व उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
साहू समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति भावना साहू ने भी सभी को संबोतधित करते हुए कहा कि माँ कर्मा देवी के जीवन से हमें आत्मबल, निर्भिगता, साहस, पुरुषार्थ, समानता और राष्ट्रभवना की शिक्षा मिलती है। गृहस्त जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ जी कर नारी जाती का सम्मान बढ़ाया है, माँ कर्मा देवी ने अपनी भक्ति से साक्षात श्री कृष्ण के दर्शन किये और अपनी गौद में लेकर बाल कृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई हम सभी को उनके पद्चिन्हों पर चलना चाहिये।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपिस्थत जनों में एन.बी साहू, श्यामलाल साहू, रमेश चन्द्र साहू, डॉ.सी.एल.साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, रामदास साहू, कविन्द्र साहू, कमल साहू, राकेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, मनोज साहू, अनूप साहू, धर्मेश साहू, राज साहू, धीरज साहू, नीरज साहू, गीरधर गोपाल साहू, संतोष साहू, अंकित साहू, साहू समाज महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी धनराज साहू, सुनीता साहू, उषा साहू, श्रीमति कृष्णा साहू, श्रीमति सावित्री रामदास साहू, विमलेश साहू, पुष्पा कमल साहू, पुष्पलता साहू, संदीपा साहू, रितु साहू, सुषमा साहू, किरण साहू, मीरा साहू, श्रैया साहू, पुष्पा राजेन्द्र साहू, ममता साहू, श्रीमति सुमन साहू, अनु साहू, श्रीमति नेहा सहित सभी समाजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित जनों का आभार राज साहू ने व्यक्त किया।