उत्तर प्रदेश जौनपुर - नगर के सुतहट्टी में साहू कल्याण समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष माया टंडन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नन्हकऊ गुप्ता, अशोक, लालजी, महामंत्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता आदि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि माया टंडन ने अपने संबोधन में साहू समाज द्वारा समाज के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि इं. डीसी गुप्ता व डा. क्षितिज शर्मा ने सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व नपाप अध्यक्ष दिनेश टंडन, पूर्व सीडीओ राधेश्याम गुप्ता आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर इं. रमेश चंद्र गुप्ता, राम नरायन साहू, सतीश चंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, स्वतंत्र कुमार साहू, घनश्याम साहू, मोतीलाल गुप्ता, केके जायसवाल, यशपाल गुप्त आदि उपस्थित रहे।

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade