देवघर तैलिक साहु समाज महासभा देवघर का 18 वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन महेशमारा स्थित नवनिर्मित धर्मशाला के प्रांगण में किया गया, सम्मेलन में सर्वप्रथम गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिये. इस बात से खुश हो कर समाज के लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई ।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने समाज को शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए पहल करने की बात कही. हमारे समाज के लोग देश के सबसे उंचे पद पर नरेंद्र मोदी(पीएम) तथा सीएम के पद पर रघुवर दास आसान हैं. सम्मेलन में समाज के लोगों ने नवनिर्मित धर्मशाला में नया कमरा निर्माण की बात कही.सभा का संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण मंडल ने किया. ।
कमरा निर्माण के लिए की घोषणा इस दिशा में संताल परगना प्रभारी दयानंद के अलावा ई नंदकिशोर साह, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कश्यप, जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद का अनुसरण करते हुए पारा शिक्षक विश्वनाथ मंडल व डॉ लखन लाल मंडल ने एक कमरा, हटिया रांची के विश्वनाथ साह ने एक कमरा, साहिबगंज व पाकुड़ जिला के युवा प्रकोष्ठ की ओर से एक कमरा निर्माणको घोषणा की गई,
डॉ. विनोद मंडल देंगे 51 हजार मोहनपुर क्षेत्र के डॉ विनोद मंडल ने अपनी ओर से 51,000 रुपये देने की घोषणा की. वहीं गोड़ा जिला के हीरालाल मंडल ने धर्मशाला को अत्याधुनिक बनाने में सहयोग की बात कही. सम्मेलन में दयानंद के अलावा ई. शिव प्रसाद, नंद किशोर साहु, ई राधिका रमश, विपद साह, अशोक साह, साहिबगंज जिलाध्यक्ष कन्हैया साह, अनिल साह, राजेश साह, विरेंद्र साह, गोवा से हीरालाल साह, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अशोक साह, करों से छोटन साह, मोहन कुमार, देवीपुर से डॉ संजय मंडल, महेंद्र प्रसाद डॉ अमृत मंडल, मिथिलेश मंडल, सुभाष गुप्ता, भाला साह, संतोष मंडल, निर्मल मंडल के अलावा दर्जनों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।