सूरजपुर जिला साहू संघ के तत्वाधान में साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा की 1000 वीं जयंती 17-04-2016 को मनाई जा रही है । इस पावन अवसर पर नगर में विशाल शोभा यात्रा रैली निकाली जायेगी । सम्पूर्ण कार्यक्रम में अपने सपरिवार सहित आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ... मुख्य अतिथि :- माननीय भैयालील जिवाड़े जी श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छ.ग. शासन अध्यक्षता :- माननीय मार्तण्ड साहू जी जिलाध्यक्ष साहू संघ सूरजपुर (छ.ग.) विशिष्ट अतिथि :- माननीय जी. आर. चुरेन्द्र जी कलेक्टर, सूरजपुर माननीय रामकृपाल साहू जी जिलाध्यक्ष भा.ज.पा, सूरजपुर माननीय थलेश्वर साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सूरजपुर माननीय अशोक गुप्ती सदस्य भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार माननीय सत्यप्रकाश साहूजी प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू संघ (छ.ग.) सम्मानीय अतिथि :- माननीयी भुनेश्बरी सीहू जी सदस्य जिला पंचायत सूरजपुर माननीय नरेन्द्र साहू जी जिलाध्यक्ष बसपा सूरजपुर । माननीय आलोक साहू जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत प्रेमनगर । माननीयी किरण साहू जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर। श्री डॉ. मोहनलाल साहूजी जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति आयोजक तहसील साहू संघ, सूरजपुर विनीत जिला साहू संघ, सूरजपुर ।