धनघटा में रविवार को आयोजित बैठक में साहू समाज से संगठित होने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन में समाज की ताकत है । समाज को आर्थिक क्षेत्र में जहां मजबूती के साथ पहचान बनाने की जरूरत है । वहीं राजनैतिक क्षेत्र में समाज को आगे बढ़कर पहचान बनाने की आवश्यकता है। संगठन समाज को जागरूक करने का अभियान चला रहा है । मुख्य अतिथि बस्ती जिले के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण साहू ने कहा कि संगठन आर्थिक, राजनैतिक तथा सामाजिक स्तर का विकास करने अभियान चला रहा है । तहसील स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास जारी है । उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि समाज को अपनी ताकत का एहसास सभी क्षेत्रों में कराना है । उन्होंने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में अनेक राजनैतिक दल समाज को छलने का कार्य करते थे । राजनैतिक दलों ने समाज का मत हासिल करने के लिए अनेक प्रोलभन के सहारे गुमराह करने की कोशिश की जाती है । इससे समाज का समुचित विकास नहीं हो पाया। वर्तमान में समाज शोषण तथा छलावे का शिकार बन गया । आने वाले दिनों मे समाज की नए तेवरों के साथ राजनैतिक क्षेत्र में पहचान बनाने की राह पर चल पड़ा है । आयोजक एवं साहू समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकरकार्य करे । बैठक में जिला कोषाध्यक्ष लालजी, रामकेश साहू, राजेन्द्र गुप्ता, दिलीप साहू, रंजीत गुप्ता, रामखेलावन आदि अनेक लोगों ने समाज को मजबूत बनाने पर जोर दिया ।